किस को है हुस्न-ए-ख़ुदा-दाद का दावा देखें
किस को है हुस्न-ए-ख़ुदा-दाद का दावा देखें
किस का चेहरा नहीं मिन्नत-कश-ए-ग़ाज़ा देखें
जो मुक़द्दर है वो अंजाम-ए-तमन्ना देखें
दिल-ए-वहशत-ज़दा चल आज उसे जा देखें
दिल ये कहता है कि हुस्न उस का जहाँ-ताब भी हो
और फिर ये भी है कि हम ही उसे तन्हा देखें
आओ कुछ जश्न-ए-शहादत ही में शिरकत हो जाए
अपनी खिड़की ही से मक़्तल का नज़ारा देखें
कौन मंजधार में जाए सर-ए-साहिल बैठें
दूर से डूबने वालों का तमाशा देखें
अब भी होता है वहाँ ज़िक्र हमारा कि नहीं
आलम उस बज़्म का अब क्या है ज़रा जा देखें
(810) Peoples Rate This