बात अपनों की करूँ मैं किसी बेगाने से
बात अपनों की करूँ मैं किसी बेगाने से
क्यूँ बहक जाते हो तुम ग़ैर के बहकाने से
राज़ की बात है पूछो किसी दीवाने से
उक़्दा-ए-इश्क़ खुला कब किसी फ़रज़ाने से
क्या कहे उन से कोई दिल की तमन्ना क्या है
जान कर भी जो बने रहते हैं अनजाने से
आन की आन में जल-बुझ के हुआ ख़ाकिस्तर
क्या कहें कह दिया क्या शम्अ' ने परवाने से
ऐ 'शफ़क़' उक़्दा-ए-हस्ती का सुलझना मालूम
जो उलझ जाता है कुछ और भी सुलझाने से
(816) Peoples Rate This