वही साहिल वही मंजधार मुझ को
वही साहिल वही मंजधार मुझ को
बनाया उस ने खेवन-हार मुझ को
ज़बाँ की धार से देखा मिला कर
लगी कुछ तेज़ कम तलवार मुझ को
बिठा रक्खा मुझे साए में जिस ने
गिरानी थी वही दीवार मुझ को
जिन्हें है नाज़ अपने फ़ासलों पर
पकड़ने दें ज़रा रफ़्तार मुझ को
कभी होती न फिर लड़ने की हिम्मत
मिली अब तक न ऐसी हार मुझ को
किसी ने भेज कर काग़ज़ की कश्ती
बुलाया है समुंदर पार मुझ को
कभी डूबी न तेरी नाव 'राही'
सिखाया तैरना बे-कार मुझ को
(691) Peoples Rate This