शक्ल सहरा की हमेशा जानी-पहचानी रहे
शक्ल सहरा की हमेशा जानी-पहचानी रहे
मेरे आगे पीछे दाएँ बाएँ वीरानी रहे
सारी सम्तें आ के जिस मरकज़ पे हो जाती हैं एक
ख़म उसी जानिब हमेशा मेरी पेशानी रहे
आगे आगे मैं तिरा परचम लिए चलता रहूँ
अर्ज़-ए-दिल पर मेरे क़ाएम तेरी सुल्तानी रहे
रौशनी को हो मिरी ऐसा कोई माख़ज़ अता
ज़र्रा-ए-नाचीज़ में दिन रात ताबानी रहे
नेज़ा-ओ-शमशीर-ओ-ख़ंजर की अगर इफ़रात है
ख़ून की भी मेरी रग रग में फ़रावानी रहे
मेरी कश्ती को डुबो कर चैन से बैठे न तू
ऐ मिरे दरिया! हमेशा तुझ में तुग़्यानी रहे
अब तजावुज़ बन गया मामूल वर्ना मुद्दतों
अपनी अपनी हद में शहरी और बयाबानी रहे
(763) Peoples Rate This