रात उस के सामने मेरे सिवा भी मैं ही था
रात उस के सामने मेरे सिवा भी मैं ही था
सब से पहले मैं गया था दूसरा भी मैं ही था
मैं मुख़ालिफ़ सम्त में चलता रहा हूँ उम्र भर
और जो उस तक गया वो रास्ता भी मैं ही था
सब से कट कर रह गया ख़ुद मैं सिमट कर रह गया
सिलसिला टूटा कहाँ से सोचता भी मैं ही था
सब से अच्छा कह के उस ने मुझ को रुख़्सत कर दिया
जब यहां आया तो फिर सब से बुरा भी मैं ही था
वक़्त के मेहराब में जो बे-सबब जलता रहा
रात ने मुझ को बताया वो दिया भी मैं ही था
ख़ुद से मिलने की तमन्ना पर ज़वाल आने के बाद
वो समझता है कि उस का आइना भी मैं ही था
(884) Peoples Rate This