नक़्श-बर-आब नाम है सैल-ए-फ़ना मक़ाम
नक़्श-बर-आब नाम है सैल-ए-फ़ना मक़ाम
इस ख़ानुमाँ-ख़राब का क्या नाम क्या मक़ाम
हर रोज़ ताज़ा मंज़िल ओ हर शब नया मक़ाम
मोहलत नहीं क़याम की दुनिया है क्या मक़ाम
जा मिल गई जिसे तिरी दीवार के तले
है उस को गोर-ए-तंग भी इक दिल-कुशा मक़ाम
डरते हैं हम तो नाम भी लेते हुए तिरा
तू ही बता कि पूछिए क्यूँकर तिरा मक़ाम
इंसान की सरिश्त में है उज़्र-ए-लंग-ए-ज़ोफ़
साबित हुआ कि दूर है मुझ से मिरा मक़ाम
अंदाज़ा ही ग़लत था मगर इम्तियाज़ का
या'नी महल्ल-ए-ग़ैर ही था आप का मक़ाम
खिलता नहीं कभी न कभी साफ़ ही रहे
किस तरह हो सुबूत कि दिल है तिरा मक़ाम
वाइ'ज़ मुनाज़अत का सबब मुझ में तुझ में क्या
मस्जिद तिरा महल है मिरा मय-कदा मक़ाम
याँ वाँ इधर उधर यूँ ही गिर-पड़ के की बसर
मिस्ल-ए-ग़ुबार-ए-राह रहा जा-ब-जा मक़ाम
ऐ अहल-ए-दैर ज़िक्र-ए-हरम तुम से या करें
पूछो बुतों ही से कभी काबा भी था मक़ाम
क्या क्या बयाँ जहाँ के करें अम्न-ओ-चैन को
उस के भी दर पे अपना तो मुद्दत रहा मक़ाम
क्या जानिए 'क़लक़' कि इरादा है अपना क्या
मतलब से कुछ सफ़र न सर-ए-मुद्दआ' मक़ाम
(706) Peoples Rate This