नहीं है इस नींद के नगर में अभी किसी को दिमाग़ मेरा
नहीं है इस नींद के नगर में अभी किसी को दिमाग़ मेरा
मगर किसी ख़्वाब के सफ़र में सिपर करेंगे चराग़ मेरा
सबाहत-ए-शम-ओ-आइना से हुई है मेरी नुमूद लेकिन
सितारा ओ आसमाँ से बाहर कहीं मिलेगा सुराग़ मेरा
तड़प उठी है किसी नगर में क़याम करने से रूह मेरी
सुलग रहा है किसी मसाफ़त की बे-कली से दिमाग़ मेरा
जराहत-ए-वस्ल ने खिलाए हैं ज़ुल्मत-ए-शाम में सितारे
मता-ए-हिज्राँ की चाँदनी से भरा हुआ है अयाग़ मेरा
लिपट रही है फ़सील की बुर्जियों से इक शहर की निगाहें
और एक दीवार-ए-आईना पर झुका हुआ है चराग़ मेरा
ये कैसी सतह-ए-रवाँ पे 'साजिद' धरी हुई है ज़मीन मेरी
कि झूमता है किसी सितारे के साँस लेने से बाग़ मेरा
(1115) Peoples Rate This