मिल गई है बादिया-पैमाई से मंज़िल मिरी
मिल गई है बादिया-पैमाई से मंज़िल मिरी
काम आई है बिल-आख़िर सई-ए-ला-हासिल मिरी
पाँव धरने को मयस्सर आ नहीं पाती ज़मीं
नाव रुक जाती है आ कर जब लब-ए-साहिल मिरी
इक कमी मेरी तग-ओ-दौ में कहीं मौजूद है
हो नहीं पाई अभी तक कोई शय कामिल मिरी
मिल नहीं पाती ख़ुद अपने-आप से फ़ुर्सत मुझे
मुझ से भी महरूम रहती है कभी महफ़िल मिरी
मैं यहीं रह जाऊँगा हो कर असीर-ए-दाम-ए-अस्र
राह तकता ही रहेगा मेरा मुस्तक़बिल मिरी
क्या बचाऊँ दान में क्या दूँ समझ आता नहीं
दौलत-ए-दिल माँगता है मुझ से इक साइल मिरी
कोई अपने से गिला होता न 'साजिद' दहर से
ग़ौर से इक बात सुन लेता अगर ये दिल मिरी
(1105) Peoples Rate This