होंटों पर है बात कड़ी ताज़ीरें भी
होंटों पर है बात कड़ी ताज़ीरें भी
ख़ामोशी का रंग हुईं तक़रीरें भी
ख़ौफ़ यही है आने वाली नस्लों को
एक अजूबा होंगी ये तहरीरें भी
मौसम के सौ रूप मगर इन आँखों में
ख़्वाब वही हैं ख़्वाबों की ताबीरें भी
आइंदा के साँस हमारे अपने हैं
टूट चुकीं इस वा'दे की ज़ंजीरें भी
एक अजब हैरत में गुम-सुम रहती हैं
दीवारें दीवारों पर तस्वीरें भी
पानी की ख़ामोश सदाएँ कौन सुने
ख़त्म हुईं जब मिट्टी की तासीरें भी
(1203) Peoples Rate This