एक घर अपने लिए तय्यार करना है मुझे
एक घर अपने लिए तय्यार करना है मुझे
और इक बस्ती को भी मिस्मार करना है मुझे
इस अंधेरे में छुपाना है कोई दुश्मन मगर
इस उजाले में किसी पर वार करना है मुझे
एक नद्दी के किनारे पर ठहरने के लिए
शाम होने तक ये दरिया पार करना है मुझे
ढूँड लाया हूँ ख़ुशी की छाँव जिस के वास्ते
एक ग़म से भी उसे दो-चार करना है मुझे
बाँधनी है आख़िरी इक चाल से सारी बिसात
और उस का दाव भी बे-कार करना है मुझे
किस समुंदर में उतरना है पड़ाव के लिए
किस नगर को अब गले का हार करना है मुझे
एक ख़्वाहिश है जो शायद उम्र भर पूरी न हो
एक सपने से हमेशा प्यार करना है मुझे
एक झोंके को रवाँ रखना है सेहन-ए-बाग़ में
एक गुल को शामिल-ए-गुफ़्तार करना है मुझे
एक अन-जानी सदा की खोज में चलते हुए
एक मुबहम रब्त को दीवार करना है मुझे
(1374) Peoples Rate This