मिरे पहलू से जो निकले वो मिरी जाँ हो कर
मिरे पहलू से जो निकले वो मिरी जाँ हो कर
रह गया शौक़ दिल-ए-ज़ार में अरमाँ हो कर
ज़ीस्त दो रोज़ा है हँस-खेल के काटो इस को
गुल ने ये राज़ बताया मुझे ख़ंदाँ हो कर
अश्क-ए-शादी है ये कुछ मुज़्दा सबा लाई है
शबनम-आलूदा हुआ फूल जो ख़ंदाँ हो कर
ज़र्रा-ए-वादी-ए-उल्फ़त पे मुनासिब है निगाह
फ़लक-ए-हुस्न पे ख़ुर्शीद-ए-दरख़्शाँ हो कर
शोख़ियाँ उस निगह-ए-ज़ेर-ए-मिज़ा की मत पूछ
दिल-ए-आशिक़ में खुबी जाती है पैकाँ हो कर
शिद्दत-ए-शौक़-ए-शहादत का कहूँ क्या आलम
तेग़-ए-क़ातिल पड़ी सर पे मिरे एहसाँ हो कर
अब तो वो ख़ब्त मिरे इश्क़ को कह कर देखें
ख़ुद ही आईने को तकने लगे हैराँ हो कर
(800) Peoples Rate This