कट गई बे-मुद्दआ सारी की सारी ज़िंदगी
कट गई बे-मुद्दआ सारी की सारी ज़िंदगी
ज़िंदगी सी ज़िंदगी है ये हमारी ज़िंदगी
क्या इरादों से है हासिल? ताक़त-ओ-फ़ुर्सत कहाँ
हाए कहलाती है क्यूँ बे-अख़्तियारी ज़िंदगी
ऐ सर-ए-शोरीदा अब तेरे वो सौदा क्या हुए!
क्या सदा से थी यही ग़फ़लत-शिआरी ज़िंदगी
दर्द उल्फ़त का न हो तो ज़िंदगी का क्या मज़ा
आह-ओ-ज़ारी ज़िंदगी है बे-क़रारी ज़िंदगी
आरज़ू-ए-ज़ीस्त भी याँ याँ आरज़ू-ए-दीद है
तू न प्यारा हो तो मुझ को हो न प्यारी ज़िंदगी
और मुरझाएगी तेरी छेड़ से दिल की कली
कर न दूभर मुझ पे ऐ बाद-ए-बहारी ज़िंदगी
याँ तो ऐ 'नैरंग' दोनों के लिए सामाँ नहीं
मौत भी मुझ पर गिराँ है गर है भारी ज़िंदगी
(1007) Peoples Rate This