इक हुजूम-ए-ग़म-ओ-कुलफ़त है ख़ुदा ख़ैर करे
इक हुजूम-ए-ग़म-ओ-कुलफ़त है ख़ुदा ख़ैर करे
जान पर नित-नई आफ़त है ख़ुदा ख़ैर करे
जाए-माँदन हमें हासिल है न पाए-रफ़तन
कुछ मुसीबत सी मुसीबत है ख़ुदा ख़ैर करे
आ चला उस बुत-ए-अय्यार की बातों का यक़ीं
सादगी अपनी क़यामत है ख़ुदा ख़ैर करे
रहनुमाओं को नहीं ख़ुद भी पता रस्ते का
राह-रौ पैकर-ए-हैरत है ख़ुदा ख़ैर करे
(895) Peoples Rate This