Ghazals of Ghamgeen Dehlvi
नाम | ग़मगीन देहलवी |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Ghamgeen Dehlvi |
जन्म की तारीख | 1753 |
मौत की तिथि | 1851 |
उस की सूरत का तसव्वुर दिल में जब लाते हैं हम
उस के कूचे में गया मैं सो फिर आया न गया
उस शो'ला-रू से जब से मिरी आँख जा लगी
शम्अ-रू आशिक़ को अपने यूँ जलाना चाहिए
न पूछ हिज्र में जो हाल अब हमारा है
मुखड़ा वो बुत जिधर करेगा
मुझ से आज़ुर्दा जो उस गुल-रू को अब पाते हैं लोग
मिरा उस के पस-ए-दीवार घर होता तो क्या होता
मैं ने हर-चंद कि उस कूचे में जाना छोड़ा
जो न वहम-ओ-गुमान में आवे