सुब्हों जैसे लोग
सुब्हों जैसे लोग बहुत अच्छे लगते हैं ना
लगता है कि बहुत अलग हैं बाक़ी लोगों से
लेकिन उम्मीदों के बाइ'स वो लोग भी अक्सर एक अर्से बा'द किसी आम दिन की तरह ढल के
ना-उम्मीदी की लम्बी रात बन जाते हैं
इन से बेहतर तो वो लोग होते हैं जो ख़ामोश शामों की तरह
उम्मीदें नहीं मगर सुकून ज़रूर देते हैं
तुम आए तो थे एक ख़ामोश शाम की तरह
लेकिन उस रात के बा'द मैं ने तुम में एक सुब्ह देखनी शुरूअ' कर दी थी जाने क्यूँ
शायद आज भी तुम एक ख़ामोश शाम ही हो
ये तो मैं हूँ जो तुम में अपनी सुब्ह ढूँढने की नाकाम कोशिश में है
क्यूँकि सुब्हों जैसे लोग बहुत अच्छे लगते हैं ना
(831) Peoples Rate This