क़दम क़दम पे हैं बिखरी हक़ीक़तें क्या क्या
क़दम क़दम पे हैं बिखरी हक़ीक़तें क्या क्या
बुज़ुर्ग छोड़ गए हैं शहादतें क्या क्या
मैं ताज़ा-दम भी हूँ बेचैन भी हवा की तरह
मिरे क़दम से हैं लिपटी रिवायतें क्या
मिज़ाज अलग सही हम दोनों क्यूँ अलग हों कि हैं
सराब ओ आब में पोशीदा क़ुर्बतें क्या क्या
करम इनाद ख़ुशी ग़म असीर-ए-मायूसी
दिलों को देती है दुनिया भी दावतें क्या क्या
मैं बाज़ आया न लड़ने से हार कर भी 'फ़ुज़ैल'
मिरे ख़ुदा की हैं मुझ पर इनायतें क्या क्या
(950) Peoples Rate This