फ़िरदौस गयावी कविता, ग़ज़ल तथा कविताओं का फ़िरदौस गयावी
नाम | फ़िरदौस गयावी |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Firdaus Gayavi |
वही जो देता है दुनिया को उलझनों से नजात
तुम को आना है तो आ जाओ इसी आलम में
तमाम उम्र जो हँसता ही रह गया यारो
मैं एक संग हूँ मुझ में हैं सूरतें पिन्हाँ
इल्म की इब्तिदा है हंगामा
ज़ालिम है वो ऐसा कि जफ़ा भी नहीं करता
ये सच नहीं कि तमाज़त से डर गई है नदी
वह ज़ुल्म-ओ-सितम ढाए और मुझ से वफ़ा माँगे
उमीद की कोई चादर तो सामने आए
फिर कभी ये ख़ता नहीं करना
न में यक़ीन में रख्खूँ न तो गुमान में रख
दोस्तों की अता है ख़ामोशी
अब क्या बताऊँ शहर ये कैसा लगा मुझे