लुत्फ़-सामाँ इताब-ए-यार भी है
लुत्फ़-सामाँ इताब-ए-यार भी है
महरम-ए-इश्क़ शर्मसार भी है
सुस्त-पैमान ओ बे-नियाज़ सही
हुस्न तस्वीर-ए-इंतिज़ार भी है
क्या करे वो निगाह-ए-लुत्फ़ कि इश्क़
शादमाँ भी है सोगवार भी है
गुलशन-ए-इश्क़ हूँ ख़िज़ाँ मेरी
वज्ह-ए-रंगीनी-ए-बहार भी है
उक़्दा-ए-इश्क़ को न तू समझा
यही उक़्दा कुशूद-ए-कार भी है
अपनी तक़दीर अपने हाथ में ले
शामिल-ए-जब्र इख़्तियार भी है
आप अपना चढ़ाव अपना उतार
ज़िंदगी नश्शा है ख़ुमार भी है
उन निगाहों में है शिकायत सी
इश्क़ शायद जफ़ा-शिआर भी है
दिल से है दूर भी निगाह तिरी
दिल के अंदर है दिल के पार भी है
सर-ब-सर ग़र्क़-ए-नूर हो लेकिन
ज़िंदगी इकतिसाब-ए-नार भी है
कौन तरग़ीब-ए-होश दे कि जुनूँ
बे-ख़बर भी है होशियार भी है
ख़लवत-ए-हुस्न-ओ-इश्क़ भी है उदास
सर्द कुछ बज़्म-ए-रोज़गार भी है
राज़ उस आँख का नहीं खुलता
दिल शकेबा भी बे-क़रार भी है
ख़ुद तुझे भी हुई न जिन की ख़बर
उन जफ़ाओं का कुछ शुमार भी है
इस में लाखों निज़ाम-ए-शम्सी हैं
यूँ तो दिल तीरा-रोज़गार भी है
इस की ज़ौ उस की गर्मियाँ मत पूछ
ज़िंदगी नूर भी है नार भी है
इश्क़-ए-हिज्राँ-नसीब का भी है ध्यान
तिरे वा'दे का ए'तिबार भी है
इश्क़ ही से हैं मंज़िलें आबाद
कारवाँ कारवाँ पुकार भी है
कोई समझा उसे न देख सका
निगह-ए-शोख़ शर्मसार भी है
उस से छुट कर ये सोचता हूँ 'फ़िराक़'
इस में कुछ अपना इख़्तियार भी है
(848) Peoples Rate This