इश्क़ की मायूसियों में सोज़-ए-पिन्हाँ कुछ नहीं
इश्क़ की मायूसियों में सोज़-ए-पिन्हाँ कुछ नहीं
इस हवा में ये चराग़-ए-ज़ेर-ए-दामाँ कुछ नहीं
क्या है देखो हसरत-ए-सैर-ए-गुलिस्ताँ कुछ नहीं
कुछ नहीं ऐ सकिनान-ए-कुंज-ए-ज़िंदाँ कुछ नहीं
इश्क़ की है ख़ुद-नुमाई इश्क़ की आशुफ़्तगी
रू-ए-ताबाँ कुछ नहीं ज़ुल्फ़-ए-परेशाँ कुछ नहीं
याद आ ही जाती है अक्सर दिल-ए-बर्बाद की
यूँ तो सच है चंद ज़र्रात-ए-परेशाँ कुछ नहीं
सच है जो कुछ भी है वो है गर्मी-ए-बाज़ार-ए-हुस्न
अहल-ए-दिल का सोज़-ए-पिन्हाँ कुछ नहीं हाँ कुछ नहीं
और उन की ज़िंदगी है और उनवान-ए-हयात
ख़ु़द-फ़रामोशों को तेरे अहद-ओ-पैमाँ कुछ नहीं
एक हो जाए न जब तक सरहद-ए-होश-ओ-जुनूँ
एक हो कर चाक-ए-दामान-ओ-गरेबाँ कुछ नहीं
जो न हो जाए वो कम है जो भी हो जाए बहुत
कार-ज़ार-ए-इश्क़ में दुश्वार-ओ-आसाँ कुछ नहीं
देखनी थी देख ली इस छेड़ की भी सादगी
बे-दिलों में ये तबस्सुम-हा-ए-पिन्हाँ कुछ नहीं
काश अपने दर्द से बेताब होते ऐ 'फ़िराक़'
दूसरे के हाथों ये हाल-ए-परेशाँ कुछ नहीं
(1184) Peoples Rate This