तूफ़ाँ से बच के दामन-ए-साहिल में रह गया
तूफ़ाँ से बच के दामन-ए-साहिल में रह गया
मुश्किल के ब'अद और भी मुश्किल में रह गया
इक शोर था जो गोशा-ए-महफ़िल में रह गया
इक दर्द था जो दिल से उठा दिल में रह गया
अब वो निगाह-ए-नाज़ हुई माइल-ए-करम
जब कोई मुद्दआ न मिरे दिल में रह गया
मंज़िल मिरे क़रीब से हो कर गुज़र गई
और मैं तलाश-ए-जादा-ए-मंज़िल में रह गया
मंज़िल फ़ना-ए-ज़ौक़-ए-तलब का मक़ाम थी
अच्छा हुआ मैं सरहद-ए-मंज़िल में रह गया
अल्लाह-रे जज़्ब-ए-इश्क़ कि हुस्न-ए-निगाह-ए-क़ैस
इक नक़्श बन के पर्दा-ए-महमिल में रह गया
नाला तो ख़ैर नंग-ए-ग़म-ए-इश्क़ था मगर
नग़्मा भी सोज़-ओ-साज़ की महफ़िल में रह गया
सारे हिजाब-ए-हुस्न निगाहों से हट गए
इक आइना ज़रूर मुक़ाबिल में रह गया
मुझ से ये पूछती हैं मिरी हिचकियाँ 'फ़िगार'
अब कितना फ़ासला तिरी मंज़िल में रह गया
(872) Peoples Rate This