सुख़न जो उस ने कहे थे गिरह से बाँध लिए
सुख़न जो उस ने कहे थे गिरह से बाँध लिए
ख़याल उसी के थे सौ सौ तरह से बाँध लिए
वो बन-सँवर के निकलती तो छेड़ती थी सबा
फिर उस ने बाल ही अपने सबा से बाँध लिए
मिले बग़ैर वो हम से बिछड़ न जाए कहीं
ये वसवसे भी दिल-ए-मुब्तला से बाँध लिए
हमारे दिल का चलन भी तो कोई ठीक नहीं
कहाँ के अहद कहाँ की फ़ज़ा से बाँध लिए
वो अब किसी भी वसीले से हम को मिल जाए
सो हम ने अपने इरादे दुआ से बाँध लिए
मैं इक थका हुआ इंसान और क्या करता
तरह तरह के तसव्वुर ख़ुदा से बाँध लिए
(1240) Peoples Rate This