अश्क आया आँख में जलता हुआ
अश्क आया आँख में जलता हुआ
आज सोज़-ए-ग़म का अंदाज़ा हुआ
ज़िंदगी गुज़री उम्मीद-ओ-यास में
दिल कभी गुलशन कभी सहरा हुआ
ज़िक्र-ए-ज़ुल्फ़-ए-यार रहने दो अभी
मसअला है ज़ीस्त का उलझा हुआ
बन गया दामन में वो आँसू गुहर
जो न मेरी आँख का तारा हुआ
बारहा रुक रुक गई नब्ज़-ए-जहाँ
हुस्न का जादू है क्या चलता हुआ
गर्दिशों से क्या मुझे देगा नजात
जाम ख़ुद गर्दिश में है आया हुआ
दिल वो क्या जो ग़म से हो ना-आश्ना
ग़म वो क्या जिस का कि अंदाज़ा हुआ
हम परेशाँ-हाल 'फ़ाज़िल' से मिले
है तबीअत का बहुत सुलझा हुआ
(858) Peoples Rate This