इधर भी देख ज़रा बे-क़रार हम भी हैं
इधर भी देख ज़रा बे-क़रार हम भी हैं
तिरे फ़िदाई तिरे जाँ-निसार हम भी हैं
बुतो हक़ीर न समझो हमें ख़ुदा के लिए
ग़रीब बाँदा-ए-परवर-दिगार हम भी हैं
कहाँ की तौबा ये मौक़ा है फूल उड़ाने का
चमन है अब्र है साक़ी है यार हम भी हैं
मिसाल-ए-ग़ुंचा उधर ख़ंदा-ज़न है वो गुल-ए-तर
मिसाल-ए-अब्र इधर अश्क-बार हम भी हैं
जिगर ने दिल से कहा दर्द-ए-हिज्र-ए-जानाँ में
कि एक तू ही नहीं बे-क़रार हम भी हैं
मुदाम सामने ग़ैरों के बे-नक़ाब रहे
इसी पे कहते हो तुम पर्दा-दार हम भी हैं
हमें भी दीजिए अपनी गली में थोड़ी जगह
ग़रीब बल्कि ग़रीब-उद-दयार हम भी हैं
शगुफ़्ता बाग़-ए-सुख़न है हमीं से ऐ 'साबिर'
जहाँ में मिस्ल-ए-नसीम-ए-बहार हम भी हैं
(905) Peoples Rate This