ज़मीन चीख़ रही है कि आसमान गिरा
ज़मीन चीख़ रही है कि आसमान गिरा
ये कैसा बोझ हमारे बदन पे आन गिरा
बहुत संभाल के रख बे-सबात लम्हों को
ज़रा जो सनकी हवा रेत का मकान गिरा
इस आईने ही में लोगों ने ख़ुद को पहचाना
भला हुआ कि मैं चेहरों के दरमियान गिरा
रफ़ीक़-ए-सम्त-ए-सफ़र होगी जो हवा होगी
ये सोच कर न सफ़ीने का बादबान गिरा
मैं अपने अहद की ये ताज़गी कहाँ ले जाऊँ
इक एक लफ़्ज़ क़लम से लहूलुहान गिरा
क़रीब ओ दूर कोई शोला-ए-नवा भी नहीं
ये किन अंधेरों में हाथों से शम्अ-दान गिरा
'फ़ज़ा' को तोड़ तो फेंका हवाओं ने लेकिन
ये फूल अपनी ही शाख़ों के दरमियान गिरा
(1064) Peoples Rate This