ये क्या बताएँ कि किस रहगुज़र की गर्द हुए
ये क्या बताएँ कि किस रहगुज़र की गर्द हुए
हम ऐसे लोग ख़ुद अपने सफ़र की गर्द हुए
नजात यूँ भी बिखरने के कर्ब से न मिली
हुए जो आइना सब की नज़र की गर्द हुए
ये किन दुखों ने चम-ओ-ख़म तमाम छीन लिया
शुआ-ए-महर से हम भी शरर की गर्द हुए
सब अपने अपने उफ़ुक़ पर चमक के थोड़ी देर
मुझे तो दामन-ए-शाम-ओ-सहर की गर्द हुए
पुकारो कह के हमें छाँव जी न बहलेगा
बचे जो धूप से पा-ए-शजर की गर्द हुए
हमें भी बोलना आता है फिर भी हैं ख़ामोश
कि हम तिरे सुख़न-ए-मुख़्तसर की गर्द हुए
धुला सा चेहरा भी कुछ माँद पड़ गया आख़िर
हुए न अश्क तिरी चश्म-ए-तर की गर्द हुए
शरीर-ओ-तुंद हवा थी कि रौ मआ'नी की
तमाम लफ़्ज़ लब-ए-मो'तबर की गर्द हुए
ये राह कितनी पुर-आशोब है 'फ़ज़ा' न कहो
क़लम की राह चले हम हुनर की गर्द हुए
(869) Peoples Rate This