तमाम फेंके गए पत्थरों पे भारी था
तमाम फेंके गए पत्थरों पे भारी था
वो एक फूल अकेला सभों पे भारी था
न मुझ से दिल ने बताया न मैं ने ही जाना
वो कैसा ग़म था जो सारे ग़मों पे भारी था
मैं उन की रह से गुज़रता न था मगर फिर भी
मिरा वजूद मिरे दुश्मनों पे भारी था
अगरचे बैठा था मैं उन के दरमियाँ ख़ामोश
मिरा सुकूत मगर शाइरों पे भारी था
वो जिस का कोई न था दूर इक ख़ुदा के सिवा
ज़मीं का बोझ न 'फ़र्रुख़' दिलों पे भारी था
(1678) Peoples Rate This