राह-ए-गुम-कर्दा सर-ए-मंज़िल भटक कर आ गया
राह-ए-गुम-कर्दा सर-ए-मंज़िल भटक कर आ गया
सुब्ह का भूला था लेकिन शाम को घर आ गया
जैसे उस को रोक सकना अपने बस में ही नहीं
जब भी चाहा बे-इजाज़त घर के अंदर आ गया
भाग कर जाएँ कहाँ अब तू ही कुछ तदबीर कर
सामने अपने समुंदर सर पे लश्कर आ गया
उस ने कोशिश तो बहुत की सर बचाने की मगर
जिस तरफ़ से था नहीं अंदेशा पत्थर आ गया
हम न कहते थे कि 'फ़र्रुख़' आदमी अच्छा नहीं
देख तुझ को भी यक़ीं अब इस से मिल कर आ गया
(1758) Peoples Rate This