न-जाने कितने लहजे और कितने रंग बदलेगा
न-जाने कितने लहजे और कितने रंग बदलेगा
वो अपने हक़ में ही सारे उसूल-ए-जंग बदलेगा
ख़ला में तैरते मस्कन रिहाइश के लिए होंगे
ये मुस्तक़बिल मिरा तहज़ीब-ए-ख़िश्त-ओ-संग बदलेगा
दर-ओ-दीवार क्या जानें खुला-पन आसमानों का
कुशादा-दिल वही होगा जो ज़ेहन-ए-तंग बदलेगा
बढ़ाएगा वो अपने क़द को बाँसों पर खड़े हो कर
कभी तारीख़ बदलेगा कभी फ़रहंग बदलेगा
अमीर-ए-शहर ने हम को सगान-ए-शहर समझा है
वो अपना काम रोकेगा न अपना ढंग बदलेगा
बहुत छोटा सही ये दिल मगर 'अंजुम' ये मुमकिन है
तवाज़ुन इश्क़ का अब तो यही पासंग बदलेगा
(941) Peoples Rate This