Heart Broken Poetry of Farigh Bukhari
नाम | फ़ारिग़ बुख़ारी |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Farigh Bukhari |
जन्म की तारीख | 1917 |
मौत की तिथि | 1997 |
याद आएँगे ज़माने को मिसालों के लिए
तुम्हारे साथ ही उस को भी डूब जाना है
सफ़र में कोई किसी के लिए ठहरता नहीं
पुकारा जब मुझे तन्हाई ने तो याद आया
अपने दरिया की प्यास
यही है दौर-ए-ग़म-ए-आशिक़ी तो क्या होगा
यादों का अजीब सिलसिला है
याद आएँगे ज़माने को मिसालों के लिए
वो रोज़-ओ-शब भी नहीं हैं वो रंग-ओ-बू भी नहीं
वो रोज़-ओ-शब भी नहीं है वो रंग-ओ-बू भी नहीं
वो रौशनी है कहाँ जिस के बाद साया नहीं
तेरी ख़ातिर ये फ़ुसूँ हम ने जगा रक्खा है
नश्शे में जो है कोहना शराबों से ज़ियादा
मसीह-ए-वक़्त सही हम को उस से क्या लेना
मैं शो'ला-ए-इज़हार हूँ कोताह हूँ क़द तक
मैं कि अब तेरी ही दीवार का इक साया हूँ
क्या अदू क्या दोस्त सब को भा गईं रुस्वाइयाँ
कुछ नहीं गरचे तिरी राहगुज़र से आगे
कुछ अब के बहारों का भी अंदाज़ नया है
कोई मंज़र भी सुहाना नहीं रहने देते
जंगल उगा था हद्द-ए-नज़र तक सदाओं का
इज़हार-ए-अक़ीदत में कहाँ तक निकल आए
इस औज पर न उछालो मुझे हवा कर के
हुए हैं सर्द दिमाग़ों के दहके दहके अलाव
हवास लूट लिए शोरिश-ए-तमन्ना ने
हर एक रास्ते का हम-सफ़र रहा हूँ मैं
हमें सलीक़ा न आया जहाँ में जीने का
दो घड़ी बैठे थे ज़ुल्फ़-ए-अम्बरीं की छाँव में
दिल के घाव जब आँखों में आते हैं
देखे कोई जो चाक-ए-गरेबाँ के पार भी