Sad Poetry of Farhat Shahzad
नाम | फ़रहत शहज़ाद |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Farhat Shahzad |
जन्म स्थान | U.S.A |
सौत क्या शय है ख़ामुशी क्या है
हम से तंहाई के मारे नहीं देखे जाते
अज़ीज़ मुझ को हैं तूफ़ान साहिलों से सिवा
ये ज़मीं ख़्वाब है आसमाँ ख़्वाब है
शाम कहती है कोई बात जुदा सी लिक्खूँ
सौत क्या शय है ख़ामुशी क्या है
नहीं है अब कोई रस्ता नहीं है
मैं अपने-आप से बरहम था वो ख़फ़ा मुझ से
जब तक चराग़-ए-शाम-ए-तमन्ना जले चलो
हम से तंहाई के मारे नहीं देखे जाते
दश्त-ए-वहशत ने फिर पुकारा है
आँख को जकड़े थे कल ख़्वाब अज़ाबों के