ये फुर्क़तों में लम्हा-ए-विसाल कैसे आ गया
ये फुर्क़तों में लम्हा-ए-विसाल कैसे आ गया
मोहब्बतों में फिर नया उबाल कैसे आ गया
जिसे जहाँ के मशग़लों में अपना होश भी न था
अचानक आज उसे मिरा ख़याल कैसे आ गया
अभी तलक तो मेरे सारे ज़ख़्म थे हरे-भरे
यकायक उन को कार-ए-इंदिमाल कैसे आ गया
जुदाई का बस एक पल गिराँ था ज़िंदगी पे जब
तो दरमियान बहर-ए-माह-ओ-साल कैसे आ गया
अभी तलक थीं वक़्त की तनाबें उस के हाथ में
अदम फ़राग़तों का फिर सवाल कैसे आ गया
मिरे ज़रा से दर्द पर तड़प थी जिस की दीदनी
उसे सितमगरी का ये कमाल कैसे आ गया
'नदीम' अपनी चाहतों पे नाज़ था तुम्हें बहुत
तो फिर तुम्हारे इश्क़ पर ज़वाल कैसे आ गया
(835) Peoples Rate This