इश्क़ में कितने बुलंद इम्कान हो जाते हैं हम
इश्क़ में कितने बुलंद इम्कान हो जाते हैं हम
इक बदन होते हुए दो जान हो जाते हैं हम
इक नई तहज़ीब ले कर आने वाला है जुनूँ
उस के इस्तिक़बाल में वीरान हो जाते हैं हम
सारी गिर्हें खोल देता है ये आब-ए-ख़ुश-विसाल
इश्क़ कर के किस क़दर आसान हो जाते हैं हम
साहब-ए-ख़ाना बना आता है जब आता है इश्क़
और अपने घर में ख़ुद मेहमान हो जाते हैं हम
अपनी आग़ोश-ए-रवाँ में ग़ुस्ल कर लेने दे यार
ग़ुस्ल कर के इक नए इंसान हो जाते हैं हम
हम जो ये सामान घर लाते हैं ख़ुद को बेच कर
एक दिन घर का यही सामान हो जाते हैं हम
उस की आँखों के इशारे करते रहते हैं रक़म
धीरे धीरे साहब-ए-दीवान हो जाते हैं हम
(837) Peoples Rate This