बे-रंग बड़े शहर की हस्ती भी वहीं थी
बे-रंग बड़े शहर की हस्ती भी वहीं थी
इक रंग उड़ाती हुई तितली भी वहीं थी
बाज़ार के जादू की न थी काट मिरे पास
जो चीज़ बुरी थी वही अच्छी भी वहीं थी
बस इक तिरा चेहरा ही न था महफ़िल-ए-गुल में
बेला भी था चम्पा भी चमेली भी वहीं थी
इस बाढ़ में करता था जहाँ भी मैं किनारा
अंदर से उबलती मिरी नद्दी भी वहीं थी
सैलाब-ए-बदन उस का जो आया तो गया मैं
हर चंद मिरे जिस्म की कश्ती भी वहीं थी
ऐ इश्क़ जहाँ तू ने मुझे जम्अ किया था
मिट्टी मिरी आख़िर को बिखरनी भी वहीं थी
अफ़सोस गई क़ब्र भी 'एहसास'-मियाँ की
ये क़ब्र जहाँ थी मिरी मिट्टी भी वहीं थी
(837) Peoples Rate This