हम से मिल कर कोई गुफ़्तुगू कीजिए
हम से मिल कर कोई गुफ़्तुगू कीजिए
पूरी दिल की यही जुस्तुजू कीजिए
आप की दुश्मनी का मैं हूँ मो'तरिफ़
वार कीजे मगर दू-बदू कीजिए
दामन-ए-दिल की लाखों हुईं धज्जियाँ
कीजिए कीजिए अब रफ़ू कीजिए
फूल मौसम में काँटों के व्यापार से
जिस्म-ओ-जान-ओ-जिगर मत लहू कीजिए
ज़िंदगी हो मगर दर्द-ए-हिज्राँ न हो
ऐसे जीने की क्या आरज़ू कीजिए
आप कितने हसीं हैं नहीं जानते
आइने को ज़रा रू-ब-रू कीजिए
'फ़रहत'-ए-जाँ की क्यूँ जुस्तुजू कीजिए
बुझते जीवन की क्या अब नुमू कीजिए
(812) Peoples Rate This