कभी सहर तो कभी शाम ले गया मुझ से
कभी सहर तो कभी शाम ले गया मुझ से
तुम्हारा दर्द कई काम ले गया मुझ से
मुझे ख़बर न हुई और ज़माना जाते हुए
नज़र बचा के तिरा नाम ले गया मुझ से
उसे ज़ियादा ज़रूरत थी घर बसाने की
वो आ के मेरे दर-ओ-बाम ले गया मुझ से
भला कहाँ कोई जुज़ इस के मिलने वाला था
बस एक जुरअत-ए-नाकाम ले गया मुझ से
बस एक लम्हे के सच झूट के एवज़ 'फ़रहत'
तमाम उम्र का इल्ज़ाम ले गया मुझ से
(1783) Peoples Rate This