तमन्ना अपनी उन पर आश्कारा कर रहा हूँ मैं
तमन्ना अपनी उन पर आश्कारा कर रहा हूँ मैं
जो पहले कर चुका हूँ अब दोबारा कर रहा हूँ मैं
शिकस्त-ए-आरज़ू अर्ज़-ए-तमन्ना शौक़-ए-ला-हासिल
तिरी ख़ातिर तो ये सब कुछ गवारा कर रहा हूँ मैं
क़फ़स में जी बहलने के लिए वो फूल रख आए
हुजूम-ए-यास में जिन पर गुज़ारा कर रहा हूँ मैं
ग़रज़ उस चीज़ से मुझ को नहीं मेरी न जो होगी
ये बाइस है कि दुनिया से किनारा कर रहा हूँ मैं
मैं खुल कर कह नहीं सकता नियाज़-ए-इश्क़ की बातें
फ़क़त उन की तरफ़ बस इक इशारा कर रहा हूँ मैं
मिरे सर पर है बाक़ी एक साया मेरे माज़ी का
सँभल कर अस्र-ए-हाज़िर का नज़ारा कर रहा हूँ मैं
'फ़रीद' इक दिन सहारे ज़िंदगी के टूट जाएँगे
सबब ये है कि ख़ुद को बे-सहारा कर रहा हूँ मैं
(794) Peoples Rate This