तल्ख़ गुज़रे कि शादमाँ गुज़रे
तल्ख़ गुज़रे कि शादमाँ गुज़रे
ज़िंदगी हो तो क्यूँ गराँ गुज़रे
था जहाँ मुद्दतों से सन्नाटा
हम वहाँ से भी नग़्मा-ख़्वाँ गुज़रे
मरहले सख़्त थे मगर हम लोग
सूरत-ए-मौजा-ए-रवाँ गुज़रे
मेरे ही दिल की धड़कनें होंगी
तुम मिरे पास से कहाँ गुज़रे
क्यूँ न ढल जाए मेरे नग़्मों में
क्यूँ तिरा हुस्न राएगाँ गुज़रे
चंद लम्हे ख़याल-ओ-ख़्वाब सही
चंद लम्हे अनीस-ए-जाँ गुज़रे
कितने ख़ामोश हादसे 'जावेद'
दिल ही दिल में निहाँ निहाँ गुज़रे
(754) Peoples Rate This