पहुँच के हम सर-ए-मंज़िल जिन्हें भुला न सके
पहुँच के हम सर-ए-मंज़िल जिन्हें भुला न सके
वो हम-सफ़र थे जो कुछ दूर साथ आ न सके
तमाम उम्र पशेमानियों में बीत गई
ब-क़द्र-ए-शौक़ मोहब्बत के नाज़ उठा न सके
मुझे ख़याल है उन दिल-गिरफ़्ता कलियों का
जिन्हें नसीम-ए-सहर छेड़ दे खिला न सके
कुछ ऐसे दर्द भी हैं ज़िंदगी की राहों में
जहाँ हिजाब-ए-तबस्सुम भी काम आ न सके
करम की आस के सायों में बुझ गया वो चराग़
हवा-ए-यास के झोंके जिसे बुझा न सके
अँधेरी शब थी सितारों से क्या सुकूँ मिलता
सितारे भी तो बहुत देर जगमगा न सके
ग़ज़ल के हुस्न का एहसास उस को क्या 'जावेद'
ख़ुलूस-ए-नर्मी-ए-गुफ़्तार को जो पा न सके
(913) Peoples Rate This