बिछड़ते दामनों में अपनी कुछ परछाइयाँ रख दो
बिछड़ते दामनों में अपनी कुछ परछाइयाँ रख दो
सुकूत-ए-ज़िंदगी में दिल की कुछ बे-ताबियाँ रख दो
कहीं ऐसा न हो मैं दूर ख़ुद अपने से हो जाऊँ
मेरी हस्ती के हंगामों में कुछ तन्हाइयाँ रख दो
मिरे अफ़्कार हो जाएँ न फ़र्सूदा ज़माने में
निगाहों से तुम अपने इन में कुछ गहराइयाँ रख दो
मिरा हर इज़्तिराब-ए-दिल निशाँ मंज़िल का बन जाए
तमन्नाओं में मेरी हुस्न की अंगड़ाइयाँ रख दो
रहे बाक़ी न फिर सूद ओ ज़ियाँ का मसअला कोई
मिरे ख़िर्मन में अपने हाथ से चिंगारियाँ रख दो
किसी को बख़्श दो इज़्ज़त किसी को सीम-ओ-ज़र दे दो
मिरे हिस्से में राह-ए-इश्क़ की रुस्वाइयाँ रख दो
किसी भी ग़ैर की जानिब नज़र उट्ठे 'फ़राज़' अब क्यूँ
निगाहों में तुम उस की अपनी सब रानाइयाँ रख दो
(769) Peoples Rate This