Love Poetry of Faragh Rohvi
नाम | फ़राग़ रोहवी |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Faragh Rohvi |
जन्म की तारीख | 1956 |
जन्म स्थान | Kolkata |
न जाने कैसा समुंदर है इश्क़ का जिस में
न चाँद ने किया रौशन मुझे न सूरज ने
हमारे तन पे कोई क़ीमती क़बा न सही
दिमाग़ अहल-ए-मोहब्बत का साथ देता नहीं
मैं एक बूँद समुंदर हुआ तो कैसे हुआ
लबों के सामने ख़ाली गिलास रखते हैं
कमी ज़रा सी अगर फ़ासले में आ जाए
कभी यक़ीं से हुई और कभी गुमाँ से हुई
कभी न सोचा था मैं ने उड़ान भरते हुए
कभी हरीफ़ कभी हम-नवा हमीं ठहरे
जो भी अंजाम हो आग़ाज़ किए देते हैं
जिस दिन से कोई ख़्वाहिश-ए-दुनिया नहीं रखता
दिन में भी हसरत-ए-महताब लिए फिरते हैं