एक रहें हम
हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई
आदम की औलाद हैं भाई
क्यूँ आपस में करें लड़ाई
सब हैं इक दूजे के भाई
उर्फ़ी बेदी जानी काशी
हम सब हैं भारत के बाशी
जहाँ रहें पर एक रहें हम
ख़ूब पढ़ें और नेक बनें हम
अलग अलग है सब की भाषा
एक मगर है अपनी आशा
गुलशन सा हो वतन हमारा
हरा-भरा हो चमन हमारा
कोई अनोखा काम करें हम
दुनिया भर में नाम करें हम
दुश्मन घर घर आग लगाए
इस से पहले हमें मिटाए
पहन के अपने देश की वर्दी
जड़ से मिटा दें दहश्त-गर्दी
बात 'फ़राग़' अंकल की मानो
अपनी ताक़त को पहचानो
(878) Peoples Rate This