Heart Broken Poetry of Faragh Rohvi
नाम | फ़राग़ रोहवी |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Faragh Rohvi |
जन्म की तारीख | 1956 |
जन्म स्थान | Kolkata |
उसी तरफ़ है ज़माना भी आज महव-ए-सफ़र
न जाने कैसा समुंदर है इश्क़ का जिस में
किसी ने राह का पत्थर हमीं को ठहराया
हम से तहज़ीब का दामन नहीं छोड़ा जाता
इक दिन वो मेरे ऐब गिनाने लगा 'फ़राग़'
नवाह-ए-जाँ में किसी के उतरना चाहा था
ख़ूब निभेगी हम दोनों में मेरे जैसा तू भी है
कमी ज़रा सी अगर फ़ासले में आ जाए
कभी यक़ीं से हुई और कभी गुमाँ से हुई
कभी न सोचा था मैं ने उड़ान भरते हुए
कभी हरीफ़ कभी हम-नवा हमीं ठहरे
जो भी अंजाम हो आग़ाज़ किए देते हैं
हमारे साथ उमीद-ए-बहार तुम भी करो
दिन में भी हसरत-ए-महताब लिए फिरते हैं
देखा जो आईना तो मुझे सोचना पड़ा
दयार-ए-शब का मुक़द्दर ज़रूर चमकेगा