Love Poetry of Fani Badayuni (page 3)
नाम | फ़ानी बदायुनी |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Fani Badayuni |
जन्म की तारीख | 1879 |
मौत की तिथि | 1941 |
जन्म स्थान | Badayun |
कुछ कम तो हुआ रंज-ए-फ़रावान-ए-तमन्ना
कुछ बस ही न था वर्ना ये इल्ज़ाम न लेते
कूचा-ए-जानाँ में जा निकले जो ग़िल्माँ भूल कर
किसी के एक इशारे में किस को क्या न मिला
की वफ़ा यार से एक एक जफ़ा के बदले
ख़ुशी से रंज का बदला यहाँ नहीं मिलता
ख़ुदा असर से बचाए इस आस्ताने को
ख़ुद मसीहा ख़ुद ही क़ातिल हैं तो वो भी क्या करें
ख़ल्क़ कहती है जिसे दिल तिरे दीवाने का
जुस्तुजू-ए-नशात-ए-मुबहम क्या
जी ढूँढता है घर कोई दोनों जहाँ से दूर
जज़्ब-ए-दिल जब ब-रू-ए-कार आया
जल्वा-ए-इश्क़ हक़ीक़त थी हुस्न-ए-मजाज़ बहाना था
जब दिल में तिरे ग़म ने हसरत की बना डाली
इश्क़ इश्क़ हो शायद हुस्न में फ़ना हो कर
इब्तिदा-ए-इश्क़ है लुत्फ़-ए-शबाब आने को है
हम मौत भी आए तो मसरूर नहीं होते
हो काश वफ़ा वादा-ए-फ़र्दा-ए-क़यामत
हासिल-ए-इल्म-ए-बशर जहल का इरफ़ाँ होना
हर तबस्सुम को चमन में गिर्या-सामाँ देख कर
हर साँस के साथ जा रहा हूँ
हर घड़ी इंक़लाब में गुज़री
गुज़र गया इंतिज़ार हद से ये वादा-ए-ना-तमाम कब तक
दुनिया-ए-हुस्न-ओ-इश्क़ में किस का ज़ुहूर था
दुनिया मेरी बला जाने महँगी है या सस्ती है
दिल की तरफ़ हिजाब-ए-तकल्लुफ़ उठा के देख
दिल की काया ग़म ने वो पल्टी कि तुझ सा बन गया
दिल की हर लर्ज़िश-ए-मुज़्तर पे नज़र रखते हैं
दिल और दिल में याद किसी ख़ुश-ख़िराम की
दैर में या हरम में गुज़रेगी