वो कहते हैं कि है टूटे हुए दिल पर करम मेरा
वो कहते हैं कि है टूटे हुए दिल पर करम मेरा
मगर मिन-जुमला-ए-आदाब-ए-ग़म-ख़्वारी है ग़म मेरा
वहाँ सज्दे से अब तक क़ुदसियों के सर नहीं उठते
पड़ा था जिस जगह राह-ए-मोहब्बत में क़दम मेरा
ज़हे तक़दीर-ए-नाकामी कि तेरी मस्लहत ठहरी
तिरी मर्ज़ी से वाबस्ता हुआ अल्लाह रे ग़म मेरा
न जानें इस सफ़र की मंज़िल-ए-अव्वल कहाँ होगी
फ़ना की आख़िरी मंज़िल पे है पहला क़दम मेरा
मिरे जोश-ए-तलब की शान-ए-इस्तिग़ना कोई देखे
कि मैं रहबर से आगे मुझ से आगे है क़दम मेरा
मैं वो आज़ुर्दा-ए-वहम-ए-मसर्रत हूँ मआज़-अल्लाह
कि ग़म को ग़म समझने से भी घबराता है दम मेरा
ये महरूम-ए-तबस्सुम मीर-ए-सामान-ए-तबस्सुम है
तिरी बज़्म-ए-तरब में मो'तबर है अश्क-ए-ग़म मेरा
अब आगे किस से लिक्खा जाए आग़ाज़-ए-मोहब्बत पर
फ़साना ख़त्म कर देते हैं अरबाब-ए-क़लम मेरा
मिरी आवारगी हर क़ैद से बे-ज़ार है शायद
कि अब उस की गली में भी गुज़र होता है कम मेरा
बक़ा कहते हैं जिस को वो मिरा एहसान है 'फ़ानी'
वो हादिस हूँ कि दुनिया-ए-क़दम भरती है दम मेरा
(982) Peoples Rate This