नहीं मंज़ूर तप-ए-हिज्र का रुस्वा होना
नहीं मंज़ूर तप-ए-हिज्र का रुस्वा होना
तेरे बीमार का अच्छा नहीं अच्छा होना
नासेहा वुसअत-ए-काशाना जुनूँ-ख़ेज़ नहीं
वर्ना क्या फ़र्ज़ है आवारा-ए-सहरा होना
बस अब ऐ ज़ब्त ज़ियादा मुझे महजूब न कर
है मिरी आँख की तक़दीर में दरिया होना
किस से खुलते हैं तिरी ज़ुल्फ़-ए-गिरह-गीर के बल
कोई आसान है ये उक़्दा-ए-दिल वा होना
निगह-ए-नाज़ को आसाँ दम-ए-ख़ंजर बनना
लब-ए-जाँ-बख़्श को दुश्वार मसीहा होना
हाए बातों में तिरी लग़्ज़िश-ए-मस्ताना-ए-नाज़
हाए आँखों में तिरी नश्शा-ए-सहबा होना
हमा-तन दाग़-ए-ग़म-ए-इश्क़-ए-बुताँ हूँ 'फ़ानी'
दिल से भाता है मुझे नक़्श-ए-सुवैदा होना
(856) Peoples Rate This