Coupletss of Fani Badayuni (page 3)
नाम | फ़ानी बदायुनी |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Fani Badayuni |
जन्म की तारीख | 1879 |
मौत की तिथि | 1941 |
जन्म स्थान | Badayun |
हर तबस्सुम का दिया एक तबस्सुम से जवाब
हर नफ़स उम्र-ए-गुज़िश्ता की है मय्यत 'फ़ानी'
फ़ानी दवा-ए-दर्द-ए-जिगर ज़हर तो नहीं
इक मुअम्मा है समझने का न समझाने का
एक आलम को देखता हूँ मैं
दुनिया-ए-हुस्न-ओ-इश्क़ में किस का ज़ुहूर था
दुनिया मेरी बला जाने महँगी है या सस्ती है
दिल-ए-मरहूम को ख़ुदा बख़्शे
दिल-ए-आबाद का 'फ़ानी' कोई मफ़्हूम नहीं
दिल सरापा दर्द था वो इब्तिदा-ए-इश्क़ थी
दिल का उजड़ना सहल सही बसना सहल नहीं ज़ालिम
दर्द-ए-दिल की उन्हें ख़बर क्या हो
दैर में या हरम में गुज़रेगी
बीमार तिरे जी से गुज़र जाएँ तो अच्छा
भर के साक़ी जाम-ए-मय इक और ला और जल्द ला
बहला न दिल न तीरगी-ए-शाम-ए-ग़म गई
अपनी जन्नत मुझे दिखला न सका तू वाइज़
अपनी ही निगाहों का ये नज़्ज़ारा कहाँ तक
ऐ बे-ख़ुदी ठहर कि बहुत दिन गुज़र गए
अब नए सुर से छेड़ पर्दा-ए-साज़
आते हैं अयादत को तो करते हैं नसीहत
आँख उठाई ही थी कि खाई चोट
आबादी भी देखी है वीराने भी देखे हैं