Coupletss of Fani Badayuni (page 2)
नाम | फ़ानी बदायुनी |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Fani Badayuni |
जन्म की तारीख | 1879 |
मौत की तिथि | 1941 |
जन्म स्थान | Badayun |
न इब्तिदा की ख़बर है न इंतिहा मालूम
मुस्कुराए वो हाल-ए-दिल सुन कर
मुझे बुला के यहाँ आप छुप गया कोई
मुझ तक उस महफ़िल में फिर जाम-ए-शराब आने को है
मेरी हवस को ऐश-ए-दो-आलम भी था क़ुबूल
मेरे जुनूँ को ज़ुल्फ़ के साए से दूर रख
मौत का इंतिज़ार बाक़ी है
मौत आने तक न आए अब जो आए हो तो हाए
मौजों की सियासत से मायूस न हो 'फ़ानी'
मर के टूटा है कहीं सिलसिला-ए-क़ैद-ए-हयात
मैं ने 'फ़ानी' डूबती देखी है नब्ज़-ए-काएनात
क्या बला थी अदा-ए-पुर्सिश-ए-यार
कुछ कटी हिम्मत-ए-सवाल में उम्र
किसी को क्या मिरे सूद ओ ज़ियाँ से
किसी के एक इशारे में किस को क्या न मिला
किस ख़राबी से ज़िंदगी 'फ़ानी'
कश्ती-ए-ए'तिबार तोड़ के देख
करम-ए-बे-हिसाब चाहा था
कफ़न ऐ गर्द-ए-लहद देख न मैला हो जाए
जिस्म-ए-आज़ादी में फूंकी तू ने मजबूरी की रूह
जीने भी नहीं देते मरने भी नहीं देते
जवानी को बचा सकते तो हैं हर दाग़ से वाइ'ज़
जौर को जौर भी अब क्या कहिए
जल्वा ओ दिल में फ़र्क़ नहीं जल्वे को ही अब दिल कहते हैं
इस दर्द का इलाज अजल के सिवा भी है
इब्तिदा-ए-इश्क़ है लुत्फ़-ए-शबाब आने को है
हम हैं उस के ख़याल की तस्वीर
होते हैं राज़-ए-इश्क़-ओ-मोहब्बत इसी से फ़ाश
हिज्र में मुस्कुराए जा दिल में उसे तलाश कर
हज़ार ढूँडिए उस का निशाँ नहीं मिलता