मुझ को दुनिया के हर इक ग़म से छुड़ा रक्खा है
मुझ को दुनिया के हर इक ग़म से छुड़ा रक्खा है
जल्वा-ए-यार ने मदहोश बना रक्खा है
मौत से आप की उल्फ़त ने बचा रक्खा है
वर्ना बीमार-ए-ग़म-ए-हिज्र में क्या रक्खा है
अर्सा-ए-हश्र में रुस्वाई यक़ीनी थी मगर
तेरी रहमत ने हर इक जुर्म छुपा रक्खा है
मंज़िल-ए-दैर-ओ-हरम छोड़ के ऐ जान-ए-जहाँ
मैं ने का'बा तेरी चौखट को बना रक्खा है
जज़्बा-ए-इश्क़ में तकमील-ए-इबादत के लिए
मैं ने सर यार के क़दमों में झुका रक्खा है
तेरे जल्वों की ये शोख़ी अरे तौबा तौबा
होश मूसा का सर-ए-तूर उठा रक्खा है
(1115) Peoples Rate This