किस को सुनाऊँ हाल-ए-ग़म कोई ग़म-आश्ना नहीं
किस को सुनाऊँ हाल-ए-ग़म कोई ग़म-आश्ना नहीं
ऐसा मिला है दर्द-ए-दिल जिस की कोई दवा नहीं
मेरी नमाज़-ए-इश्क़ को शैख़ समझ सकेगा क्या
उस ने दर-ए-हबीब पे सज्दा कभी किया नहीं
मुझ को ख़ुदा से आश्ना कोई भला करेगा क्या
मैं तो सनम-परस्त हूँ मेरा कोई ख़ुदा नहीं
कैसे अदा करूँ नमाज़ कैसे झुकाऊँ अपना सर
सेहन-ए-हरम में शैख़-जी यार का नक़्श-ए-पा नहीं
क्या हैं उसूल-ए-बंदगी अहल-ए-जुनूँ को क्या ख़बर
सज्दा रवा कहाँ पे है सज्दा कहाँ रवा नहीं
मुझ से शुरू-ए-इश्क़ में मिल के जो तुम बिछड़ गए
बात है ये नसीब की तुम से कोई गिला नहीं
मुझ को रह-ए-हयात में लोग बहुत मिले मगर
उन से मिला दे जो मुझे ऐसा कोई मिला नहीं
अपना बना के ऐ सनम तुम ने जो आँख फेर ली
ऐसा बुझा चराग़-ए-दिल फिर ये कभी जला नहीं
इश्क़ की शान मर्हबा इश्क़ है सुन्नत-ए-ख़ुदा
इश्क़ में जो भी मिट गया उस को कभी 'फ़ना' नहीं
(1438) Peoples Rate This