ग़म-ए-जानाँ के सिवा कुछ हमें प्यारा न हुआ

ग़म-ए-जानाँ के सिवा कुछ हमें प्यारा न हुआ

हम किसी के न हुए कोई हमारा न हुआ

क्या उसी का है वफ़ा नाम-ए-मोहब्बत है यही

मेहरबाँ हम पे कभी वो सितम-आरा न हुआ

लाख तूफ़ान-ए-हवादिस ने क़दम थाम लिए

मेरी ग़ैरत को पलटना भी गवारा न हुआ

दिल वही दिल है हक़ीक़त की नज़र में ऐ दिल

सर्द जिस दिल में मोहब्बत का शरारा न हुआ

ढूँढता आएगा कल अहल-ए-मोहब्बत को यही

ग़म नहीं आज ज़माना जो हमारा न हुआ

अहल-ए-दुनिया ने मसर्रत ही मसर्रत चाही

हम को इस ग़म के सिवा कुछ भी गवारा न हुआ

जान दी है दिल-ए-ख़ुद्दार ने किस मुश्किल से

आज बालीं पे वो ख़ुद-बीन-ओ-ख़ुद-आरा न हुआ

आँख सू-ए-हरम-ओ-दैर कभी उठ जाती

इश्क़ की राह में ये भी तो गवारा न हुआ

ख़ाक छानी चमन-ओ-दश्त की बरसों 'फ़ैज़ी'

आह तस्कीन-ए-नज़र कोई नज़ारा न हुआ

(823) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

Gham-e-jaanan Ke Siwa Kuchh Hamein Pyara Na Hua In Hindi By Famous Poet Faizi Nizam Puri. Gham-e-jaanan Ke Siwa Kuchh Hamein Pyara Na Hua is written by Faizi Nizam Puri. Complete Poem Gham-e-jaanan Ke Siwa Kuchh Hamein Pyara Na Hua in Hindi by Faizi Nizam Puri. Download free Gham-e-jaanan Ke Siwa Kuchh Hamein Pyara Na Hua Poem for Youth in PDF. Gham-e-jaanan Ke Siwa Kuchh Hamein Pyara Na Hua is a Poem on Inspiration for young students. Share Gham-e-jaanan Ke Siwa Kuchh Hamein Pyara Na Hua with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.